देर रात्रि में बदल गई पूरी तस्वीर,शुरू हुई दबिश और गिरफ्तारी
चौकी प्रभारी रमेश यादव की तहरीर पर दर्ज हुआ मुकदमा
प्रदर्शकारियों पर लगी गंभीर धाराएं, चौकी इंचार्ज ने लगाए गला दबाने जैसे गंभीर आरोप
करनैलगंज/गोण्डा - सोमवार को करनैलगंज के चचरी चौकी पर हुए प्रदर्शन में नया मोड आ गया है, मामले मे रमेश कुमार चौकी प्रभारी चचरी द्वारा प्रदर्शन में शामिल कुछ लोगों पर गंभीर आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया गया है, जिसके क्रम में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बता दें कि बीते सोमवार को एक मामले को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने चचरी चौकी प्रभारी पर गंभीर आरोप लगाते हुए धरना प्रदर्शन किया था,और कार्रवाई के आश्वासन पर मामला खत्म हो गया था। वहीं सोमवार रात्रि में मामले की तस्वीर बदल गई और पुलिस ने चौकी पर अभद्रता सहित अन्य आरोपों के क्रम उल्टे कार्रवाई शुरू कर दी।
जानिए पुलिस की कार्रवाई से जुड़ा पूरा मामला
मामले चचरी चौकी प्रभारी रमेश यादव ने एक तहरीर देकर पुलिस को बताया कि सोमवार को क्षेत्र के मुखबिर बास द्वारा जरिये दूरभाष सूचना मिली कि प्रतापपुर में शीशम के पेड़ो का अवैध कटान किया जा रहा है। मै मय हमराह सिपाही सतेन्द्र कुमार के साथ ग्राम प्रतापपुर में मुखबिर के बताये स्थान पर पहुंचा तो देखा कि 05 व्यक्ति शीशम के पेड़ को काटकर ट्रैक्टर की ट्राली पर समय करीब सुबह लाद रहे थे एक व्यक्ति का नाम पता पूछा गया अपना नाम अखिलेश पुत्र राज बहादुर नि० ग्राम अतरसुइया मौजा गुमदहा धाना कर्नलगंज बताया, दूसरे ने अपना नाम दुर्गेश सिंह पुत्र श्याम नाथ नि० ग्राम प्रतापुर चचरी थाना कर्नलगंज बताया तो वहीं तीसरे व्यक्ति व्यक्ति ने अपना नाम पता नहीं बताया तथा ट्रैक्टर चालू करके उपरोक्त सभी लोग शीशम के पेड़ को ले जाने लगे जब शीशम के पेड़ को काटे जाने के सम्बन्ध मे कागजात माँगा गया जो नहीं दिखाये। ऐसी स्थिति में ट्रैक्टर को लाकर चचरी चौकी के पास सुरक्षार्य खड़ा कर दिया गया । चौकी प्रभारी ने आरोप लगाते हुए कहा कि तभी मौके पर समय करीब 10.00 बजे मुझे चौकी प्रभारी से चौकी मे घुसकर अरुण प्रताप सिंह उर्फ डब्बू सिंह दुर्गेश पुत्र श्यामनाथ सिंह भुट्ट पुत्र हरिकेश सिंह निवासीगण प्रतापपुर अन्य 03 अज्ञात लोगों द्वारा ट्रैक्टर ट्राली व लकड़ी को छुडवाने को लेकर सरकार कार्य मे बाधा पहुंचाते हुए गाली गुप्ता देते हुए मेरे ऊपर हमला कर दिया । चौकी प्रभारी ने आरोप लगाते हुए कहा कि उपरोक्त लोगो द्वारा मेरी वर्दी का कालर पकड कर मारा पीटा जाने लगा तथा जान से मारने की नियत से मेरा गला दबाने लगे और मेरी वर्दी का बटन व नेम प्लेट भी तोड़ दिये, इस मार पीट मे मुझे प्रार्थी को चोटे आयी है तथा उपरोक्त व्यक्तियो ने चौकी मे लगे वायरलेस सेट को गिराकर तोड़ दिया व सरकारी दस्तावेज भी चौकी से बाहर फेंक दिया, जिन्हें मेरे द्वारा उठाकर एकत्रित किया गया। उपरोक्त व्यक्तियों के उक्त कृत्य से आस पास के लोग अपनी दुकाने बन्द कर दिये तथा मौके पर काफी अफरा तफरी का माहौल व्याप्त हो गया। इस घटना पर विरोध करने पर गाली देते हुए कहा कि अगर भविष्य मे मेरी बात नही सुनी तो तुम्हे जान से मार दिया जायेगा। मामले में पुलिस की कार्रवाई को लेकर आमजन मानस में तरह तरह की चर्चाओं को बल मिल रहा। पहले चौकी प्रभारी के खिलाफ प्रदर्शन ,नारेबाजी और फिर आश्वासन पर मामला खत्म, उसके बाद देर रात्रि में मुकदमा और गिरफ्तारी पूरे दिन चर्चा का विषय बना रहा।
No comments:
Post a Comment