ज्येष्ठ के पहले मंगल को भंडारे का आयोजन
गोण्डा - मंगलवार को ज्येष्ठ माह के पहले मंगल को सुवंस मिलेनियम पब्लिक स्कूल में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे में आए हुए भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया और हनुमान जी की पूजा अर्चना की गई। विद्यालय के प्रबंधक सूरज सिंह ने भंडारे और प्रसाद वितरण समारोह का शुभारंभ किया और बजरंग बली की आरती और भोग प्रसाद के बाद आए हुए भक्तों को भोग वितरित किया। आज से ज्येष्ठ माह के पहले मंगल यानी बड़ा मंगल की शुरुआत हो गई है। हिन्दू धर्म में बड़ा मंगल बहुत ही खास त्यौहार हार माना जाता है और बड़ा मंगल के दिन भगवान हनुमान जी की उपासना की जाती है। खासतौर पर बड़ा मंगल उत्तर भारत और अवध क्षेत्र के आसपास के क्षेत्रों में मनाया जाने वाला एक खास तत्यौहार है। यह ज्येष्ठ मास में आने वाले हर मंगलवार को मनाया जाता है। ज्येष्ठ मंगल को बुढ़वा मंगल के नाम से भी जाना जाता है इस दिन लोग विशेष रूप से हनुमान मंदिरों में जाकर पूजा-अर्चना करते हैं। इसी क्रम में आज सुवंस मिलेनियम पब्लिक स्कूल प्रबन्धन ने आयोजन किया और इस दौरान छात्र छात्राओं ने भी प्रसाद लिया। पूर्व विधायक बैजनाथ दुबे ने भक्तों को श्री हनुमत का नाम लिखा अंगवस्त्र भेंट किया। इस दौरान विद्यालय की प्रधानाचार्या रीना तिवारी, शिव संपत सिंह, देवेन्द्र सिंह, जेपी श्रीवास्तव, बिक्कू, ऋषिकेश पाठक, डाक्टर अमित गुप्ता, विशाल गुप्ता मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment