समाजवादी पार्टी के युवा नेता सूरज सिंह ने बाबा साहब डॉ0 भीमराव अंबेडकर की जयंती पर अम्बेडकर चौराहा स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और कहा कि बाबा साहब अम्बेडकर एक महान महापुरुष थे, सर्व समाज को उन्नति के मार्ग पर चलना सिखाया। सूरज सिंह ने दलित समाज द्वारा आयोजित प्रसाद वितरण कार्यक्रम में उपस्थित होकर प्रसाद ग्रहण किया। समाजवादी पार्टी की ओर से आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित होकर बाबा साहब के दिखाए गए रास्ते पर चलने का आह्वाहन कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इस मौके पर सूरज सिंह के साथ संजय सविता विद्यार्थी राष्ट्रीय सचिव विनोद श्रीवास्तव प्रदेश सचिव शिव सम्पत विधानसभा अध्यक्ष उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment