Apr 22, 2025

विद्यालय में चोरी की शिकायत

करनैलगंज/ गोण्डा- पी.एम. श्री विद्यालय पांडेचौरा थाना क्षेत्र कर्नलगंज गोंडा में अज्ञात चोर द्वारा 21.04.2025 की रात्रि रसोई घर के ताला का कुंडा काटकर बर्तन व हज़ारों रुपये की सामग्री चोरी कर ले गए । इससे विद्यालय में पढ़ने वाले नौनिहालों को मिलने वाला मध्यान्ह प्रभावित हो गया है। मामले में विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक संतोष चौधरी ने कोतवाली कर्नलगंज और ऑनलाइन पोर्टल पर शिकायत कर प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है।

No comments: