Apr 22, 2025

भीषण गर्मी में विद्यालय के समय परिवर्तन की मांग

 भीषण गर्मी में विद्यालय के समय परिवर्तन की मांग 

बाबागंज/बहराइच राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ बहराइच जिलाध्यक्ष आनंद मोहन मिश्र ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बहराइच कों पत्र देकर परिषदीय विद्यालयों में समय परिवर्तन की मांग की है।बताते चले भीषण गर्मी एवं तीव्र लू का प्रकोप चरम पर है। इस विकट परिस्थिति में परिषदीय विद्यालयों में अध्ययन छात्र-छात्रों विशेष तौर पर ग्रामीण अंचलों से आने वाले बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। छात्रों को अत्यधिक गर्मी में लंबी दूरी तय कर विद्यालय आना-जाना पड़ता है जिससे वह गर्मी जनित बीमारियों की चपेट में आ सकते हैं। बच्चों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा को प्राथमिकता देना अत्यंत आवश्यक है। जिला अध्यक्ष आनंद मोहन मिश्र ने बताया है कि तेज धूप एवं अत्यधिक गर्म हवाओं से जनजीवन अत्यधिक प्रभावित है। धूप बढ़ने के कारण पूरे प्रदेश सही जनपद बहराइच में भी मौसम विभाग द्वारा हीट वेव जारी किया गया है। जिसके चलते विद्यालय के संचालन समय में परिवर्तन करते हुए सुबह 7:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक निर्धारित किए जाने का पत्र में उल्लेख किया है।

No comments: