Apr 19, 2025

दामाद के साथ रहने पर अड़ी है सास

लखनऊ - खबर अलीगढ़ के मडराक थानाक्षेत्र से जुड़ी है, जहां दामाद के साथ सास के भागने के मामले में महिला को पुलिस ने सखी वन स्टॉप सेंटर भेज दिया है। परिवार परामर्श केंद्र में  कोई बात न बनने पर यह र्कारवाई हुई है। महिला राहुल के साथ ही रहने की ज़िद पर अड़ी हुई है 

No comments: