Feb 16, 2025

खड़ी बस से टकराई ट्रेवलर गाड़ी, 4की मौत,2 गंभीर, अयोध्या जा रहे थे श्रद्धालु


लखनऊ - बाराबंकी पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे पर हुए भीषण सड़क हादसे में 4 लोगों की जान चली गई। जबकि गंभीर रूप से घायल 2 श्रद्धालुओं को लखनऊ स्थित ट्रामा सेंटर भेजा गया। बताया जा रहा है कि ट्रेवलर चालक को झपकी आने से सड़क किनारे खड़ी बस से ट्रेवलर गाड़ी टकरा गई, हादसे में 4 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। जबकि 2गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद चालक मौके से गायब हो गया। मिल रही जानकारी के मुताबिक श्रद्धालु महाराष्ट्र से वृंदावन होते हुए अयोध्या जा रहे थे तभी लोनी कटरा क्षेत्र के पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर यह दर्दनाक हादसा हो गया। 


No comments: