लखनऊ- नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ से अफरा ,तफरी का माहौल बन गया और हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि प्रयागराज के महाकुंभ के लिए ट्रेन पकड़ने के दौरान यह घटना हुई, ट्रेन लेट होने की वजह से भीड़ बेकाबू हो गई , इसी बीच ओवरब्रिज और सीढ़ियों पर कई लोग गिर गए। घटना रात 9:55 बजे प्लेटफॉर्म नंबर 14-15 की बताई जा रही है। गंभीर रूप से घायल करीब 20 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे पर कई नेताओं ने शोक जताया है। वहीं घटना की गंभीरता को देखते हुए जांच के आदेश दिए गए हैं। सरकार ने हादसे में मरने वाले लोगों 10 लाख तथा घायलों को 2.5लाख रुपए की मुवावजे का ऐलान किया है।
Feb 16, 2025
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन हादसे में 15 लोगों की गई जान, सरकार ने किया मुवावजे का ऐलान
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment