उत्तर प्रदेश के बागपत में मंगलवार को जैन समुदाय के निर्वाण महोत्सव के दौरान एक दर्दनाक घटना हो गयी । यहां पर करीब 65 फीट ऊंचे मंच की सीढ़ियां अचानक भरा-भरा कर ढह गईं। जिससे भगदड़ मच गयी कई श्रद्धालु एक दूसरे पर गिरते चले गए।
दुर्घटना में 6 श्रद्धालुओं की मौके पर मौत हो गई है। 100 के करीब घायल हुए हैं। गंभीर घायलों को जिला मुख्यालय के निजी एवं सरकारी अस्पतालों में भर्ती किया गया है। मौके पर मौजूद स्थानीय लोग खून से लथपथ श्रद्धालुओं को ठेले से अस्पताल पहुंचा रहे हैं।
यह दुर्घटना बागपत जिला मुख्यारय से करीब 20 किलोमीटर दूर बड़ौत तहसील में आज मंगलवार सुबह 7 से 8 के बीच हुआ। महोत्सव में आदिनाथ भगवान को प्रसाद चढ़ाने का कार्यक्रम चल रहा था। 65 फीट ऊंचा लकड़ी का मंच बनाया था।उस पर भगवान की 4-5 फीट ऊंची प्रतिमा स्थापित की गयी थी।श्रद्धालु भगवान तक पहुंचने के लिए मचाननुमा सीढ़ियों से ऊपर चढ़ रहे थे। वजन बढ़ने से अचानक पूरा मचान भरभरा कर नीचे गिर गया। घटना की सूचना पाते ही मौके पर डीआईजी डीएम एसपी समेत स्वास्थ विभाग के अधिकारी एंबुलेंस समेत पहुंच गये है राहत-बचाव कार्य जारी है।
No comments:
Post a Comment