लखनऊ - करता करत अभ्यास से जड़ मति होत सुजान, रसरी आवत जात से सिल पर पड़त निशान। कुछ इसी तरह कहावत चरितार्थ होती दिखी है रायबरेली जिले के खागीपुर सांडवा गांव में जहां रानी बंदरिया को ग्रह स्वामी व परिजनों ने घर के सभी काम काज करना सिखा दिया है। अब रानी बंदरिया को बर्तन धुलना, खाना बनाना, रोटी बेलना सब आता है।
इंसान की तरह हर रानी बंदरिया एक्टिविटी भी करती है । रानी बंदरिया का घर का काम करते हुए वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
Dec 30, 2024
इंसान की तरह काम कर रही रानी बंदरिया, वीडियो वायरल
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment