Nov 30, 2024

सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ फोटो अपलोड कर युवक को धमकी

 सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ फोटो अपलोड कर युवक को धमकी

पीड़ित ने एसपी से लगाई कार्रवाई की गुहार

बहराइच। लखनऊ के घोसियाना महानगर निवासी एक युवक द्वारा सोशल मीडिया पर राइफल के साथ फोटो डालकर जिले के एक युवक को धमकाने का मामला प्रकाश में आया है । धमकी के बाद युवक द्वारा पुलिस में शिकायत कार्रवाई की गुहार लगाई है । जिले के थाना कोतवाली देहात  अंतर्गत बारा पत्थर निवासी रियाज़ अहमद पुत्र पुरदील का कहना है कि लखनऊ निवासी युवक फेसबुक पर फोटो अपलोड कर उसको तथा उसके परिवार को धमका रहा है। ऐसे में उसके परिवार को उससे जान का खतरा है । पीड़ित में पुलिस अधीक्षक से जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगाई है। पीड़ित ने अपनी शिकायत में बताया कि काजिम उर्फ  धानप्पू  ढपपू निवासी घोसियाना महानगर लखनऊ द्वारा उसे लगातार डराया और धमकाया जा रहा है।रियाज़ का आरोप है कि काजिम उर्फ डप्पू न केवल उसे धमकी देता है, बल्कि उसने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर हथियारों के साथ अपनी तस्वीरें भी अपलोड की है। पुलिस अधीक्षक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं। इस संबंध में थाना कोतवाली देहात को कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।

No comments: