कलेक्ट्रेट के प्रशासनिक अधिकारी हुए सेवा निवृत्त
डीएम सहित अधिकारियों कर्मचारियों ने दी विदाई
बहराइच । कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित विदाई समारोह में अधिवर्षता की आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त होने वाले प्रशासनिक अधिकारी वीरेन्द्र को भावभीनी विदाई दी गयी। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी मोनिका रानी ने कहा कि अनुशासन में रहते हुए 37 वर्ष सम्मानजनक ढंग से शासकीय सेवा पूर्ण करने के उपरान्त सेवानिवृत्त होना एक बड़ी उपलब्धि है। उन्होनें कहा कि श्री वीरेन्द्र का लम्बा सफल एवं लम्बा कार्यकाल हमें पूरे अनुशासन और लगन के साथ अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करने के लिए प्रेरित करता रहेगा। डीएम ने सेवानिवृत्त अधिकारी को शेष सुखमय जीवन के लिए शुभकामनाएं देते हुए अंगव़स्त्र, धार्मिक पुस्तक व स्मृति चिन्ह भेंट किया।विदाई समारोह को सम्बोधित करते हुए अपर जिला अधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव, मुख्य राजस्व अधिकारी देवेन्द्र पाल ने शेष सुखमय जीवन के लिए शुभकामनाएं देते हुए मौजूद दूसरे कर्मचारियों का आहवान्ह किया कि वे सेवानिवृत्त अधिकारी से प्रेरणा प्राप्त कर अच्छे से अच्छा कार्य करने का प्रयास करें। इस अवसर कलेक्ट्रट के पटल सहायक व अन्य संबंधित मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment