Breaking





Oct 1, 2024

15 साल से फर्जी प्रमाण पत्र के सहारे बना था अध्यापक, अब हुआ बर्खास्त

 


लखनऊ - मैनपुरी जिले में सबका गफलत में रखकर फर्जी प्रमाण पत्रों के सहारे बीते 15 वर्षों से सरकारी नौकरी कर रहा शिक्षक आखिर बर्खास्त हुआ, मामले में वैधानिक करवाई जारी है। मिली जानकारी के मुताबिक प्रधानाध्यापक हृदेश कुमार विकास खण्ड सुल्तानपुर के प्राथमिक विद्यालय में बीते 15 वर्षो से फर्जी कागजात लगाकर नौकरी फर्जी अभिलेखों से नौकरी कर रहा था, जिसे जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जांच समिति की रिपोर्ट के बाद किया बर्खास्त कर दिया। आरोपी शिक्षक हृदेश कुमार का इंटर मीडिएट का अंक पत्र फर्जी पाया गया।बर्खास्तगी के बाद अब वेतन रिकवरी के साथ ही उसके खिलाफ मुक़दमा दर्ज कर विधिक करवाई की तैयारी चल रही है।

No comments: