Breaking





Oct 1, 2024

घर से नौकरी की तलाश में निकला युवक लापता, परिजन परेशान

 


करनैलगंज/गोण्डा - स्थानीय तहसील क्षेत्र के कटरा बाजार थानाक्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत पुरेथान विकास पुत्र चन्द्रिका प्रसाद का अचानक लापता होना परिवार के लिए मुसीबत बना हुआ है, सगे संबंधियों से पूछताक्ष के बाद कहीं पता न चलने से परिजन हैरान हैं। दी गई जानकारी के मुताबिक पूरेथान गांव से विकास बीते 25 सितंबर 2024 को नौकरी की तलाश में देहरादून के लिए निकले थे, तभी से उनका कोई पता नहीं चल पा रहा है। वह लाल शर्ट धारीदार, काली पैंट तथा पैरों में चमड़े की चप्पल पहने थे।, जिनका कद 5फुट 4इंच रंग सांवला है।   विकास के बारे में जानकारी मिलने पर इन नंबरों पर सूचना दी जा सकती है।मोबाइल नंबर 6394717100,9936992413,9936596055 

No comments: