Oct 15, 2025

किसानों की समस्याओं का प्राथमिकता पर करें निस्तारण अधिकारी-जिलाधिकारी





गोण्डा - विकास भवन सभागार में किसान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए किसानों ने भाग लिया तथा अपनी समस्याओं और सुझावों को सीधे जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया। जिलाधिकारी ने प्रत्येक समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अंकिता जैन सहित गन्ना विभाग, कृषि विभाग, विद्युत विभाग, सिंचाई विभाग, उद्यान विभाग, पशुपालन विभाग और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक का मुख्य उद्देश्य किसानों की समस्याओं का गुणवत्ता पूर्वक एवं समयबद्ध समाधान सुनिश्चित करना था।

बैठक में किसानों द्वारा विद्युत आपूर्ति, नहरों की सफाई, फसल बीमा, खाद-बीज की उपलब्धता, बिचौलियों की भूमिका तथा मंडी व्यवस्था जैसी समस्याएं प्रमुख रूप से उठाई गईं। जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसानों की प्रत्येक समस्या का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण किया जाए और किसानों को हर संभव सहायता प्रदान की जाए।

जिलाधिकारी ने कृषि विभाग को निर्देशित किया कि किसानों को फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, किसान सम्मान निधि तथा अन्य कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी गांव-गांव पहुंचाई जाए। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाए कि इन योजनाओं का लाभ वास्तविक किसानों को ही मिले। 
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने जनपद के किसानों को निःशुल्क सरसों तथा मशूर के बीच का किट वितरण किया।

बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए प्रशासन पूरी तरह प्रतिबद्ध है और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि किसी भी किसान को किसी भी स्तर पर अनावश्यक परेशानियों का सामना न करना पड़े। उन्होंने किसानों से आह्वान किया कि वे शासन की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लें और कृषि उत्पादन में वृद्धि कर जिले की अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने में योगदान दें।
बैठक में उपनिदेशक कृषि प्रेम कुमार ठाकुर, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी एआर कोऑपरेटिव, जिला उद्यान अधिकारी, पशुपालन विभाग, सिंचाई विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

No comments: