लखनऊ - गाजियाबाद स्थित लोनी में बीजपी नेता अलीमुद्दीन के घर ED की छापेमारी चल रही है। वह भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला महामंत्री हैं।
नवाब उर्फ लविश चौधरी के एजेंट के यहां भी छापेमारी चल रही है। मिल रही जानकारी के मुताबिक अलीमुद्दीन की दुबई में लविश से मुलाकात हुई थी , दोनों लोगों के मुलाकात की तस्वीरें भी वायरल हुई थीं। बताते चलें कि रिटर्न के बदले फ्रॉड मामले में लविश ED के रडार पर थे उनपर ऑनलाइन इन्वेस्टमेंट के जरिये भारी रिटर्न का झांसा देने का आरोप है।
No comments:
Post a Comment