मेडिकल कॉलेज बहराइच में महिला आयोग उपाध्यक्ष ने किया निरीक्षण, मनाया गया “कन्या जन्मोत्सव”बहराइच, 15 अक्टूबर 2025
उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष श्रीमती अपर्णा यादव ने आज मेडिकल कॉलेज बहराइच के एम.सी.एच. विंग का निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद कॉलेज परिसर में प्रधानाचार्य डॉ. संजय खत्री की अध्यक्षता में “कन्या जन्मोत्सव” का आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य “सशक्त बेटियां, सशक्त बहराइच” के संदेश को जन-जन तक पहुंचाना रहा।कार्यक्रम की शुरुआत नवजात बेटियों के जन्म पर केक काटकर की गई। नवजात कन्याओं को उपहार भेंट किए गए तथा गर्भवती महिलाओं का पारंपरिक गोद भराई संस्कार आयोजित हुआ। प्रतिभागी महिलाओं को संतुलित आहार की टोकरियां भी प्रदान की गईं ताकि मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़े।प्रधानाचार्य डॉ. संजय खत्री ने अपने वक्तव्य में कहा,“यह आयोजन केवल उत्सव नहीं, बल्कि समाज को यह संदेश देने का प्रयास है कि बेटियां बोझ नहीं, अभिमान हैं। मेडिकल कॉलेज बहराइच सदैव कन्या संरक्षण और महिला सशक्तिकरण की दिशा में कार्यरत रहेगा।”इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, पुलिस विभाग के अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, डी.एच.आई.ओ. बहराइच, संकाय सदस्य, चिकित्सक, मीडिया प्रभारी, हॉस्पिटल मैनेजर, नर्सिंग अधीक्षिका तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment