Jul 29, 2024

बलिया वसूली कांड बड़ी कार्यवाही, फरार थानेपुर अरेस्ट,इसके पूर्व18 पुलिसकर्मी अरेस्ट



लखनऊ - विगत दिनों बलिया जिले में जबरन वसूली के मामले में पुलिस द्वारा बड़ी कार्यवाही सामने आई है, जहां निलंबन के बाद फरार हुए नरही  थाना प्रभारी को गोरखपुर से गिरफ्तार कर लिया गया। उक्त जानकारी पुलिस उप महानिरीक्षक (आजमगढ़ जोन) वैभव कृष्ण ने देते हुए कहा कि बलिया के नरही थाने में तैनात पन्नेलाल उत्तर प्रदेश-बिहार सीमा पर नरही इलाके में ट्रक चालकों से जबरन वसूली के मामले में वांछित चल रहा था। रविवार को पन्नेलाल की गिरफ्तारी के साथ ही इस मामले में अब तक 19 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। वहीं चार अभी भी फरार बताए गए हैं।

No comments: