Breaking







Apr 1, 2024

नहीं रहे छ:द्वारा में सबसे बड़ी स्टेट के मालिक,क्षेत्र में शोक व्याप्त

 


करनैलगंज/गोण्डा - स्थानीय तहसील क्षेत्र अंतर्गत छ:द्वारा में सबसे बड़ी रियासत कही जाने वाली कमियार स्टेट के मालिक राघवेन्द्र प्रताप सिंह उम्र करीब 85 वर्ष का आज निधन हो गया। उनके निधन की सूचना पर उनके प्रहलादगंज आवास पर आमजनमानस का तांता लग गया। पहले कमियार स्टेट का मुख्य केंद्र बहुवन मदारमाझा (बरूहा) हुआ करता था,लेकिन बाढ़ आच्छादित होने पर कामियार का राजघराना प्रहलादगंज चला आया। यहां राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने ग्रामीणों के बच्चों की शिक्षा के लिए गयादीन सिंह इण्टर कॉलेज की स्थापना की । बेबाक टिप्पणी और गंभीर व्यक्तित्व के धनी राघवेन्द्र प्रताप सिंह शुरुआती दौर में गन्ना आंदोलन की राजनीति में सक्रिय रहे तथा जरवल गन्ना मिल के कई बार डायरेक्टर रहे । अपने दौर के बेताज बादशाह रहे राघवेन्द्र प्रताप सिंह की जीवन पर्यन्त आमजन मानस में अलग छवि रही । लोगों की मानें तो एकदम निर्भीक, निडर और किसी से टकराने का साहस रखने वाले राघवेन्द्र प्रताप सिंह कभी झुके नहीं। कमियार स्टेट के मुखिया राघवेन्द्र प्रताप सिंह के निधन की खबर पर उनके अंतिम दर्शन हेतु आवास पर भारी भीड़ उमड़ पड़ी।

No comments: