Apr 13, 2024

अम्बेडकर जयन्ती के अवसर पर थानावार तैनात किये गये मजिस्ट्रेट

 अम्बेडकर जयन्ती के अवसर पर थानावार तैनात किये गये मजिस्ट्रेट

बहराइच । डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी के जन्म दिवस के अवसर पर शासन द्वारा निर्गत गाइड लाइन का अनुपालन कराने तथा अम्बेडकर जयन्ती के अवसर पर आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के अवसर पर कानून एवं शान्ति व्यवस्था तथा सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाये रखने के दृष्टिगत जिला मजिस्ट्रेट मानिका रानी द्वारा थानावार मजिस्ट्रेटों एवं पुलिस अधिकारियों की तैनाती की गई है।जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जारी आदेश के अनुसार थाना क्षेत्र कोतवाली नगर के लिए उप जिलाधिकारी सदर प्रिंस वर्मा को मजिस्ट्रेट व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर को पुलिस अधिकारी नामित किया गया है। इसी प्रकार कोतवाली देहात के लिए अतिरिक्त मजिस्ट्रेट प्रथम राम दयाल व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देहात, थाना दरगाह शरीफ हेतु तहसीलदार सदर अभयराज पाण्डेय व थानाध्यक्ष दरगाह शरीफ, पयागपुर के लिए उप जिलाधिकारी पयागपुर, दिनेश कुमार व थानाध्यक्ष पयागपुर, थानाक्षेत्र रानीपुर हेतु उप जिलाधिकारी (न्यायिक) राकेश कुमार मौर्य व थानाध्यक्ष रानीपुर, थानाक्षेत्र विशेश्वरगंज के लिए नायब तहसीलदार पयागपुर व थानाध्यक्ष विशेश्वरगंज, थानाक्षेत्र रिसिया के लिए नायब तहसीलदार रिसिया सुरेन्द्र कुमार वर्मा व थानाध्यक्ष रिसिया, थाना क्षेत्र कैसरगंज के लिए उप जिलाधिकारी कैसरगंज पंकज दीक्षित व थानाध्यक्ष कैसरगंज,  थानाक्षेत्र जरवलरोड के लिए नायब तहसीलदार प्रवीन्द्र प्रताप गिरी, थानाक्षेत्र फखरपुर के लिए नायब तहसीलदार फखरपुर बृजेश कुमार व थानाध्यक्ष फखरपुर, थानाक्षेत्र हुजूरपुर के लिए नायब तहसीलदार महबूब अंसारी व थानाध्यक्ष हुजूरपुर को क्रमशः मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारी नामित किया गया है।इसी प्रकार कोतवाली नानपारा के लिए उप जिलाधिकारी नानपारा अश्वनी पाण्डेय व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नानपारा, थानाक्षेत्र मोतीपुर के लिए उप जिलाधिकारी मिहींपुरवा(मोतीपुर) व थानाध्यक्ष मोतीपुर, थानाक्षेत्र रूपईडीहा के लिए अपर उप जिलाधिकारी नानपारा ज्योति चौरसिया व थानाध्यक्ष रूपईडीहा, थानाक्षेत्र मुर्तिहा के लिए नायब तहसीलदार मिहींपुरवा(मोतीपुर) अरसलान उर रसीद व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मुर्तिहा, थानाक्षेत्र सुजौली के लिए नायब तहसीलदार मिहींपुरवा(मोतीपुर) मथुरा प्रसाद व थानाध्यक्ष सुजौली, थानाक्षेत्र नबाबगंज के लिए नायब तहसीलदार नवाबगंज शैलेश कुमार व थानाध्यक्ष नवाबगंज, थानाक्षेत्र बौण्डी के लिए नायब तहसीलदार महसी राजदीप यादव व थानाध्यक्ष बौण्डी, थानाक्षेत्र खैरीघाट के लिए नायब तहसीलदार शिवपुर हर्षित कुमार पाण्डेय व थानाध्यक्ष खैरीघाट, थानाक्षेत्र हरदी के लिए उप जिलाधिकारी महसी अखिलेश कुमार सिंह व थानाध्यक्ष हरदी, थानाक्षेत्र रामगांव के लिए नायब तहसीलदार महसी गौरीशंकर व थानाध्यक्ष रामगांव व थानाक्षेत्र मटेरा के लिए नायब तहसीलदार सुरेन्द्र प्रसाद यादव व थानाध्यक्ष मटेरा को मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारी नामित किया गया है।


No comments: