Apr 18, 2024

पुलिस ने बाइक चोर को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से 02 बाइक बरामद



   गोण्डा–वादी राजकुमार चतुर्वेदी एडवोकेट पुत्र स्व0 महीपत चतुर्वेदी निवासी ग्राम कलन्दरपुर चौबे थाना कोतवाली नगर जनपद गोण्डा ने दिनांक 03.04.2024 को थाना को0 नगर पर सूचना दिये कि अज्ञात चोर द्वारा दीवानी कचहरी के गेट न0 01 के पास से प्रार्थी का मोटरसाइकिल UP43V5165 सुपर स्पलेण्डर ब्लैक कलर को किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया है,  तहरीर के आधार पर थाना को0 नगर में मु0अ0सं0-204/2024 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया था। घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा अभियुक्तों की गिरफ्तारी व मोटरसाइकिल बरामदगी हेतु टीमों का गठन किया गया। आज दिनांक 18.04.2024 को पुलिस टीम द्वारा कड़ी मेहनत व अथक प्रयासोपरांत प्रकाश में आये अभियुक्त पवन कुमार गुप्ता उर्फ गिल्ली को मुखबिर खास की सूचना पर आवास विकास कालोनी पानी टंकी के पास से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 02 अदद मोटरसाइकिल चोरी की बरामद किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर विवेचना में धारा 411 भादवि की बढोत्तरी किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगणों के विरूद्ध थाना को0 नगर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।

पूछताछ का विवरण

अभियुक्त से पूछताछ के दौरान ज्ञात हुआ कि  अभियुक्त द्वारा आर्थिक लाभ कमाने के लिए मोटरसाकिल चोरी करता हैं।  दिनांक 03.04.2024 को दीवानी कचहरी के गेट न0 01 के पास से मोटरसाइकिल UP43V5165 सुपर स्पलेण्डर ब्लैक कलर तथा दिनांक 02.04.2024 को एचसीपीएम हास्पिटल से एक मोटरसाइकिल हीरो होण्डा स्पलेण्डर प्लस UP32BF8138 चोरी किया था।  जिसे मै बेचकर अपना व परिवार का खर्च उठाता हूँ।

गिरफ्तार अभियुक्त

01. पवन कुमार गुप्ता उर्फ गिल्ली पुत्र स्व0 जगराम गुप्ता निवासी बुधईपुरवा पूरे शिवा बख्तावर थाना कोतवाली नगर जनपद गोण्डा।

पंजीकृत अभियोग

01. मु0अ0स0- 204/24, धारा 379, 411 भादवि थाना को0 नगर जनपद गोण्डा।

बरामदगी

01. UP43V5165 सुपर स्पलेण्डर ब्लैक कलर 

02. UP32BF8138 हीरो होण्डा स्पलेण्डर प्लस

गिरफ्तार कर्ता टीम

01. उ0नि0 अमरनाथ

02. हे0का0 राजेश प्रताप यादव

03. का0 प्रभाकर यादव

04. का0 पंकज कुमार



No comments: