लखनऊ - आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महाराज जी के ब्रह्मलीन होने की खबर से देश आहत है, उनके ब्रम्हलीन होने पर प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी और ग्रह मंत्री अमित शाह ने उन्हें स्मरण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। पीएम ने उन्हें नमन करते हुए कहा कि उनका ब्रम्हलीन होना देश के लिये एक अपूरणीय क्षति है। लोगों में आध्यात्मिक जागृति हेतु उनके बहुमूल्य प्रयास सदैव स्मरण किये जायेगे। वे जीवनपर्यंत गरीबी उन्मूलन के साथ-साथ समाज में स्वास्थ्य और शिक्षा को बढ़ावा देने में जुटे रहे। यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे निरंतर उनका आशीर्वाद मिलता रहा। पिछले वर्ष छत्तीसगढ़ के चंद्रगिरी जैन मंदिर में उनसे हुई भेंट मेरे लिये अविस्मरणीय रहेगी। उनका अप्रतिम योगदान देश की हर पीढ़ी को प्रेरित करता रहेगा।
No comments:
Post a Comment