Jan 20, 2024

अयोध्या की सीमा हुई सील, किसी को भी नहीं होगी छूट


लखनऊ - रात 8 बजे अयोध्या की सीमा पूरी तरह से सील कर दी गई। अयोध्या की सीमा में कोई भी वाहन प्रवेश नहीं कर सकेंगे,केवल आमंत्रित अतिथि और पास निर्गत हुए मीडिया कर्मियों को ही जाने दिया जायेगा। अयोध्याधाम में मीडियाकर्मी चार पहिया वाहन से नहीं घूम सकेंगे उन्हें फटिक शिला पार्किंग में ही अपने वाहन को पार्क करना पड़ेगा। राम कथा संग्रहालय व राम की पैड़ी पर ही मीडिया कर्मी रिपोर्टिंग कर सकेंगे। आज से ही जिले की सीमा से डायवर्जन कर दिया जायेगा।

No comments: