Jan 20, 2024

नवोदय प्रवेश परीक्षा में 227 के सापेक्ष 124 परीक्षार्थियों ने किया प्रतिभाग

नवोदय प्रवेश परीक्षा में 227 के सापेक्ष 124 परीक्षार्थियों ने किया प्रतिभाग

आर के मिश्रा
परसपुर गोण्डा।। नगर स्थित तुलसी स्मारक इंटर कॉलेज में शनिवार को नवोदय विद्यालय में प्रवेश हेतु परीक्षा आयोजित की गई।कॉलेज के प्रधानाचार्य एवं केन्द्र व्यवस्थापक भानुप्रताप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि नवोदय प्रवेश परीक्षा की सभी तैयारियां शुक्रवार को ही पूरी कर ली गई थी। उन्होंने बताया कि सुबह साढ़े ग्यारह बजे से परीक्षा प्रारंभ हुई और डेढ़ बजे निर्विघ्न सकुशल सम्पन्न हो गई।
       इस दौरान नवोदय विद्यालय मनकापुर से तुलसी स्मारक इंटर कॉलेज में नवोदय प्रवेश परीक्षा दिलाने हेतु पहुँचे केंद्र स्तरीय पर्यवेक्षक राजेश पाण्डेय ने बताया कि टोटल 227 छात्रों के सापेक्ष 124 छात्र ही परीक्षा में सम्मलित हुये,शेष 103 छात्र अनुपस्थिति पाये गये। उन्होंने बताया कि कुल 227 परीक्षार्थियों में 139 छात्र व 88 छात्राओं ने पंजीकरण करवाया था। जिसमे 83 छात्र एवं 41 छात्राएं ही उपस्थित होकर परीक्षा में प्रतिभाग किया।
     इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत उपनिरीक्षक जगतपति तिवारी मय हमराह पुलिस फोर्स के साथ मुस्तैद रहे।

No comments: