Sep 5, 2023

जिला बदर होने के बाद भी घूम रहा था अभियुक्त,पुलिस ने पकड़ा



गोंडा- पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुरस्कार घोषित/वांछित/जिलाबदर अभियुक्तों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षो को निर्देशित किया था।

 जिसके अनुक्रम में थाना कटराबाजार पुलिस ने मुखबिर खास की सूचना पर जिलाबदर अभियुक्त लल्लू उर्फ गुरूबचन को कटरा से गोण्डा रोड़ गोनार्द मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया। उक्त अभियुक्त को A.D.M. गोण्डा द्वारा 06 माह के लिए जिलाबदर घोषित किया गया था फिर भी अभियुक्त गोण्डा जनपद में निवास कर रहा था। अभियुक्त के विरूद्ध थाना कटराबाजार पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।

गिरफ्तार अभियुक्तः

01. लल्लू उर्फ गुरूबचन पुत्र रामऔतार निवासी ग्राम चमारन पुरवा मौजा सिसई जोगा थाना कटराबाजार जनपद गोण्डा।

पंजीकृत अभियोग

01. मु0अ0सं0-455/23, धारा 10 यू0पी0 गुण्डा अधि0 थाना कटराबाजार जनपद गोण्डा।

गिरफ्तार कर्ता टीम

उ0नि0 सुनील कुमार मय टीम।

No comments: