Breaking







Aug 29, 2023

हुजूरपुर/कैसरगंज: प्रभारी मंत्री ने ब्लाक हुज़ूरपुर का किया औचक निरीक्षण


प्रभारी मंत्री ने ब्लाक हुज़ूरपुर का किया औचक निरीक्षण 

बहराइच 29 अगस्त। प्रदेश के मा. मंत्री, मत्स्य/प्रभारी मंत्री जनपद बहराइच डॉ. संजय कुमार निषाद ने विकास खण्ड कार्यालय हुज़ूरपुर का आकस्मिक निरीक्षण कर परिसर, भवन, कक्ष-कक्षों की साफ-सफाई, अभिलेखों का रख-रखाव का जायज़ा लिया तथा उपस्थिति पंजिका का अवलोकन भी किया। कार्यालय के निरीक्षण के दौरान प्रभारी मंत्री डॉ. निषाद ने मनरेगा सहित विभिन्न पटलों के अभिलेखों को देखकर विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए खण्ड विकास अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। प्रभारी मंत्री ने निर्देश दिया कि सभी पटलों पर पटल सहायकों के नाम व पदनाम की पट्टिका लगवायी जाए। 

प्रभारी मंत्री ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को आमजनमानस तक पहुंचाये जाने में विकास खण्ड कार्यालयों की महत्वपूर्ण भमिका है। प्रभारी मंत्री ने निर्देश दिया कि सरकार द्वारा संचालित विकासपरक व जनकल्याणकारी योजनाओं को सरकार की मंशानुरूप पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाया जाए। उन्होंने निर्देश दिया कि अधिकारी क्षेत्र में जाकर योजनाओं के क्रियान्वयन का जायज़ा लें तथा जो कमियां पायी जाएं उन्हें दुरूस्त कराया जाय। 

मा. मंत्री मत्स्य डॉ. निषाद ने बीडीओ को निर्देश दिया कि मा. मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के गरीब व पीड़ित व्यक्तियों को तत्काल न्याय दिलाने तथा उन्हें प्राथमिकता के आधार पर शासकीय योजनाओं से आच्छादित करने सम्बन्धी निर्देशों को अमलीजामा पहनाया जाए तथा जन समस्याओं का निस्तारण समयबद्धता के साथ गुणवत्तापरक ढंग से किया जाय। जनता दर्शन में आने वाले फरियादियों, गरीब व सहायक लोगों की हर संभव मदद की जाय तथा उन्हें उनकी पात्रता के अनुसार लाभान्वित भी किया जाय। 

इस अवसर पर उप जिलाधिकारी कैसरगंज पंकज दीक्षित, उप निदेशक मत्स्य देवीपाटन मण्डल राजेन्द्र सिंह विष्ट, उपायुक्त मनरेगा के.डी. गोस्वामी, सहायक निदेशक मत्स्य डॉ. जितेन्द्र कुमार, तहसीलदार कैसरगंज अजय यादव, खण्ड विकास अधिकारी हुज़ूरपुर संदीप सिंह व अन्य अधिकारी, निषाद पार्टी के जिलाध्यक्ष अमरनाथ व उपाध्यक्ष रमेश निषाद, बृजेश निषाद, अवधेश कुमार निषाद, पंकज निषाद सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

No comments: