Breaking







Aug 30, 2023

बाढ़ प्रभावित परिवारों के साथ खड़ी है सरकार,फसल नुकसान के लिये मिलेगा मुआवजा - मुख्यमंत्री

 







करनैलगंज/गोण्डा - प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने रक्षाबंधन के पावन पर्व पर गोण्डा पहुंचकर करनैलगंज तहसील के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद उन्होंने बाढ़ प्रभावित परिवारों से मुलाकात की और उन्हें राहत सामग्री वितरित की। इस मौके पर माननीय मुख्यमंत्री जी ने बाढ़ प्रभावित परिवारों को आश्वस्त करते हुये कहा कि डबल इंजन की सरकार बाढ़ प्रभावित परिवारों के साथ खड़ी है। आपदा के समय में पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद की जाएगी।

सरकार जनप्रतिनिधियों के नेतृत्व में प्रशासनिक अधिकारियों व राजस्व विभाग की टीम, शैक्षिक संस्थानों और संगठनों के साथ मिलकर बाढ़ प्रभावित परिवारों को राहत पहुंचा रही है। बाढ़ प्रभावित परिवारों को राहत किट में रोजमर्रा के खाने के सामान को रखा गया है जिसमें 10 किलो आटा, 10 किलो चावल, दो किलो अरहर दाल, एक किलो नमक, हल्दी, मिर्च, धनिया व सब्जी मसाले, एक लीटर रिफाइंड तेल, 5 किलो लाई, दो किलो भुना चना, एक किलो गुड़, दस पैकेट बिस्किट, माचिस एवं मोमबत्तियां, साबुन, एक तिरपाल आदि शामिल है। उन्होंने कहा कि सुखा या अत्यावृष्टि के कारण जिन अन्नदाताओं की फसलों को नुकसान पहुंचा है उसका जिला प्रशासन द्वारा सर्वे कराया जा रहा है सर्वे के बाद जिन किसानों की फसलों का नुकसान हुआ है उन्हें उचित मुआवजा प्रदान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि गत वर्ष अक्टूबर में सरयू नदी में बाढ़ आई थी इस वर्ष मानसून काफी लेट है इसके बावजूद प्रथम चरण में 30 गांव प्रभावित हुए थे इनमें से कई गांव जल जमाव से मुक्त हो चुके हैं। बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में मेडिकल व नौकाओं की व्यवस्था की गई है। मंत्री व प्रभारी मंत्री द्वारा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया जा रहा है। उन्होंने सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि अगले डेढ़ महीने तक सबको सतर्क रहना होगा जिससे कि हम लोग बाढ़ से होने वाली जनहानि को कम कर सकेंगे। उन्होंने सभी अन्नदाताओं व परिवारों को आश्वस्त करते हुए कहा कि यदि किसी परिवार का पूरा मकान बाढ़ से या अन्य किसी कारण से क्षतिग्रस्त हो गया तो उसे प्रधानमंत्री अथवा मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत नया मकान दिया जाएगा, यदि मकान आशिक क्षतिग्रस्त होता है तो उसे उचित मुआवजा भी दिया जायेगा। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को आदेश देते हुए कहा है कि सभी अधिकारी बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत किट को लेकर पहुंचे, जिन इलाकों में बाढ़ आई है उन इलाकों का जायजा लें। जिन इलाकों में बाढ़ का पानी कम होने लगा है वहां पर तेजी के साथ-साथ सफाई अभियान चलाया जाए। उन इलाकों में साफ-सुथरे पानी की व्यवस्था की जाए जिससे किसी भी तरीके की बीमारियां ना बना पाए। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम मिश्र, विधायक मनकापुर रमापति शास्त्री, विधायक कटरा बावन सिंह, विधायक तरबगंज प्रेम नारायन पाण्डेय, विधायक गोण्डा सदर प्रतीक भूषण सिंह, विधायक गौरा प्रभात वर्मा, विधायक करनैलगंज अजय सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष अमर किशोर कश्यप आयुक्त देवीपाटन मंडल गोण्डा योगेश्वर राम मिश्र , पुलिस उपमहानिरीक्षक देवीपाटन परिक्षेत्र अमरेन्द्र प्रसाद सिंह, जिलाधिकारी श्रीमती नेहा शर्मा, पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल, मुख्य विकास अधिकारी एम.अरून्मोली, सीएमओ डॉ रश्मि वर्मा, मुख्य राजस्व अधिकारी महेश प्रकाश समस्त एसडीएम सहित जनपद स्तरीय अधिकारीगण व जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

No comments: