Jul 1, 2023

चोरी के चार अदद पम्पिंग सेट एक चौपहिया वाहन सहित चार व्यक्ति गिरफ्तार

चोरी के चार अदद पम्पिंग सेट एक चौपहिया वाहन सहित चार व्यक्ति गिरफ्तार

आर के मिश्रा
परसपुर गोण्डा।। पुलिस ने चोरी की चार अदद पम्पिंग सेट इंजन व एक अदद चौपहिया गाडी बरामदगी समेत पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। और विधिक कार्रवाई करते हुए माननीय न्यायालय रवाना किया है।

इस बाबत प्रभारी निरीक्षक रणविजय सिंह ने बताया कि मय हमराही उपनिरीक्षक दिनेश कुमार सिंह, कॉन्स्टेबल ललित कुमार सिंह, कॉन्स्टेबल आनन्द सिंह, कॉन्स्टेबल वेद प्रकाश वर्मा कॉन्स्टेबल सभाजीत सिंह मय वाहन सरकारी जीप पर सवार होकर क्षेत्र भ्रमण पर निकले थे। सीबीएन मार्ग पर चरहूँवा के समीप चोरी के इंजिन लादकर जा रहे चौपहिया लोडिंग गाड़ी को रुकवाया। वाहन में बैठे लोगों से पुलिस ने गहन पूंछतांछ करते हुए चोरी की चार अदद पम्पिंग सेट इंजन व एक अदद लोडिंग गाड़ी को अपने कब्जे में लिया। 

पुलिस ने आरोपी अभियुक्त अभिषेक सिंह पुत्र राम कुमार सिंह उम्र करीब 19 वर्ष निवासी ग्राम - सगरा थाना कोतवाली देहात, बलरामपुर एवं संदीप गोतम पुत्र गोरखनाथ उम्र करीब 22 वर्ष निवासी ग्राम विन्होनी थाना कोतवाली नगर बलरामपुर एवं विजय यादव पुत्र माखनलाल यादव उम्र करीब 24 वर्ष निवासी ग्राम– खजुरिया थाना गोरा चौराहा, बलरामपुर तथा हारून पुत्र जिलानी उम्र करीब 42 वर्ष निवासी ग्राम भैरमपुर थाना कटरा बाजार गोण्डा के विरुद्ध मु0अ0सं0 285/2023 धारा 41/411, 413/4141PC व धारा 207 एमबी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। तथा गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों को माननीय न्यायालय रवाना किया है।

No comments: