Breaking





May 17, 2023

डीएम ने जिला गंगा और पर्यावरण समिति की बैठक ली

 प्रदूषण के रोकथाम हेतु कराया जाए प्रचार प्रसार -डीएम

गोण्डा, 17 मई, 2023
गोण्डा में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पर्यावरण समिति व जिला गंगा समिति की बैठक सम्पन्न हुई । डीएम डॉ उज्ज्वल कुमार की अध्यक्षता में हुयी इस बैठक के दौरान डीएम ने जिला गंगा समिति व जिला पर्यावरण समिति से जुडे विभिन्न महत्वपूर्ण बिन्दुओं की गहनता से समीक्षा की। जिलाधिकारी ने विभागों को निर्देश दिए कि जिन विभागों द्वारा वृक्षारोपण का कार्य भी अधूरा है वह इस कार्य को जल्द से जल्द पूरा करें। जिलाधिकारी ने कहा जी पर्यावरण का संरक्षण करना आज के समय में सबसे जरूरी काम है पेड़ रहेंगे तभी यह धरती सुरक्षित रहेगी। गर्मी के मौसम में यह पेड़ धूप से राहत प्रदान करते हैं अतः सभी लोग पेड़ों को संरक्षित करें अधिक से अधिक पेड़ लगाएं।

डीएम ने बैठक के दौरान कहा कि सूखे व गीले कूड़े को अलग अलग स्टोर किया जाये व डोर टू डोर कूडे को एकत्रित किया जाये। उन्होंने  सभी अधिशासी अधिकारियों के निर्देश दिये कि नदियों में गिरने वाले कूड़े पर रोक लगाई जाए। अभियान चलाकर प्लास्टिक प्रदूषण के रोकथाम के संबंध में प्रचार प्रसार कराया जाए। शहरी क्षेत्र में प्रदूषित नालों के प्रदूषण की रोकथाम हेतु कार्य योजना बनाकर कार्य किया जाए। उन्होंने सीएमओ को निर्देश दिया कि अस्पतालों से निकलने वाले मेडिकल वेस्ट का निस्तारण पूरी सावधानी पूर्वक कराया जाए। सभी अस्पतालों को निर्देशित किया जाए कि वह मेडिकल वेस्ट के निस्तारण में लापरवाही ना बरतें उसका पूरी सावधानी से निस्तारण कराएं। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी प्रभागीय वनाधिकारी व सभी अधिशासी अधिकारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- मुन्नू सिंह

No comments: