Breaking





May 23, 2023

🟢 शुद्ध पेयजल को लेकर गांवों में होंगे जन जागरूकता कार्यक्रम


🔵हर घर जल के तहत ग्रामवासियों को किया जाएगा जागरूक

🔴जल जनित बीमारियों से बचाव हेतु किया जाएगा जागरूक

   गोण्डा, 23  मई, 2023 -मुख्य विकास अधिकारी एम अरुन्मौली ने बताया कि जल जीवन मिशन हर घर जल कार्यक्रम के तहत गोंडा की समस्त ग्राम पंचायतों में विभिन्न जन जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि शुद्ध एवं सुरक्षित पेयजल तथा जल जनित बीमारियों से बचाव हेतु विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। जल जीवन मिशन हर घर जल के अंतर्गत राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन द्वारा इन्फोटेक सॉल्यूशन एजेंसी नोएडा द्वारा सभी गतिविधियां की जाएंगी। उन्होंने सभी विकास खंडों, ग्राम प्रधानों, मुख्य सेविकाओं, ग्राम पंचायत अधिकारियों, सदस्यों, आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों, आशाओं को गतिविधियों में सहयोग प्रदान करने के निर्देश दिये साथ ही जनप्रतिनिधियों से भी सहयोग की अपेक्षा की है। उन्होंने बताया कि पूरे कार्यक्रम के दौरान 12 गतिविधियां का संचालन किया जाएगा। सभी गतिविधियों को प्रभावी एवं सफल बनाने के लिए इनका चरण वार क्रियान्वयन किया जाएगा। प्रथम चरण में तीन गतिविधियों को शामिल किया गया है। इनके सफल एवं/ प्रभावी क्रियान्वयन होने पर अगले चरण की गतिविधियों का संचालन किया जाएगा।

पहली गतिविधि पेयजल एंव स्वच्छता सम्बन्धी कार्यशाला का आयोजन- जनपद स्तर / ब्लाक स्तर / ग्राम पंचायत स्तर के मुख्यालयों पर फंक्शनल हाउस होल्ड टैप कनेक्शन (FHTC) शुद्ध एवं सुरक्षित पेयजल तथा जल जनित बीमारियों से बचाव हेतु जन-जागरूकता कार्यशाला का आयोजन ।

दूसरी गतिविधि जनपद की समस्त ग्राम पंचायतो / राजस्व ग्रामों में 5 पेयजल स्रोतो की जाँच हेतु जागरूकता तथा स्वच्छता सर्वेक्षण कार्यक्रम से व्यवहार परिवर्तन करना।
 
तीसरी गतिविधि जनपद की समस्त ग्राम पंचायतो के सार्वजनिक स्थानों (यथा पंचायत भवन, प्राथमिक पाठशाला, आंगनबाडी केन्द्र एंव प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर) एवं ब्लाक / जनपद स्तर के मुख्यालयों पर पेयजल एवं स्वच्छता सम्बन्धी वाल राइटिंग / ग्रैफिटी पेन्टिंग
रिपोर्ट- मुन्नू सिंह

No comments: