Breaking



May 23, 2023

जनपद में मनाया गया खुशहाल परिवार दिवस, परिवार नियोजन की मिली सेवाएं

 जिला महिला अस्पताल एवं समस्त सीएचसी, पीएचसी के साथ हेल्थ ऐंड वेलनेस सेंटरों पर हुआ आयोजन |
- गिनाए गए छोटे परिवार के बड़े फायदे : सीएमओ

गोंडा, 23 मई - 2023 |

समुदाय में परिवार नियोजन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सोमवार को महिला अस्पताल एवं समस्त सामुदायिक तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के साथ-साथ हेल्थ ऐंड वेलनेस सेंटरों पर खुशहाल परिवार दिवस का मनाया गया । इस मौके पर परिवार नियोजन के लिए लाभार्थियों की काउंसलिंग की गयी तथा इसके लाभ के बारे में बताते हुए परिवार नियोजन साधनों की सेवा प्रदान की गई। मंगलवार को यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रश्मि वर्मा ने दी। उन्होंने बताया खुशहाल परिवार दिवस के अवसर पर लाभार्थियों को बताया गया कि परिवार की खुशहाली, शिक्षा, स्वास्थ्य और तरक्की तभी संभव है, जब परिवार सीमित होगा ।

सीएमओ ने कहा कि मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने व स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के उद्देश्य से हर माह की 21 तारीख को खुशहाल परिवार दिवस मनाया जाता है | 21 को रविवार को होने की वजह से यह दिवस 22 मई को मनाया गया | इसमें तीन समूहों को प्रोत्साहित किया गया | पहले समूह में हाई रिस्क प्रेगनेंसी यानि उच्च जोखिम  वाली गर्भवती, दूसरे समूह में नवविवाहित दंपति और तीसरे समूह में तीन या उससे अधिक बच्चों वाले योग्य दंपति को शामिल किया गया | इन समूहों को परिवार नियोजन के बारे में जानकारी देने के साथ उनकी इच्छा के मुताबिक साधन उपलब्ध कराए गये |

परिवार कल्याण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी एवं एसीएमओ डॉ एपी सिंह ने बताया कि सोमवार को जनपद के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों व जिला महिला चिकित्सालय पर परिवार नियोजन के अस्थायी साधन कंडोम, माला-एन, त्रैमासिक गर्भनिरोधक इंजेक्शन अंतरा, साप्ताहिक गर्भ निरोधक गोली छाया व कॉपर-टी के साथ ही स्थायी साधनों की सेवाएं दी गईं | उन्होंने बताया कि पुरुष नसबंदी पर लाभार्थी को 3000 रुपये और महिला नसबंदी पर 2000 रुपये प्रोत्साहन राशि विभाग की ओर से दी जाती है | इसके अलावा अन्य सेवाओं के लिए भी प्रोत्साहन राशि दी जाती है |

 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, वजीरगंज में आयोजित कैंप में 22 लाभार्थियों को परिवार नियोजन की सेवाओं के साथ परामर्श भी दिया गया | स्टाफ नर्स नीता यादव द्वारा त्रैमासिक गर्भनिरोधक इंजेक्शन अंतरा 01, माला-एन 04, साप्ताहिक गर्भनिरोधक गोली छाया 02, आपातकालीन गर्भनिरोधक गोली (ईसीपी) 01 व दस लाभार्थियों को कंडोम वितरण की सेवा प्रदान की गयी | अधीक्षक डॉ आशुतोष शुक्ला ने लाभार्थियों को सीमित व खुशहाल परिवार के लिये दंपत्ति को स्थायी व अस्थायी साधनों को अपनाने के बारे में प्रेरित किया | इस दौरान महिला चिकित्सक डॉ भावना व नर्स मेंटर प्रीति समेत अन्य स्वास्थ्यकर्मी व लाभार्थी मौजूद रहे |
सीएचसी परसपुर की स्टाफ नर्स दृष्टि रावत ने बताया कि करीब 32 लाभार्थियों को परिवार कल्याण सेवाएं प्रदान करने के साथ ही इच्छुक लोगों को कंडोम तथा ईसीपी का वितरण किया गया | वहीं अर्बन कोऑर्डिनेटर राजन यादव ने बताया कि अर्बन पीएचसी बरियारपुरवा में 04 माला-एन, दो छाया व अंतरा इंजेक्शन की 05 डोज की सेवा लाभार्थियों को देने के साथ ही कंडोम के चार बॉक्स का वितरण इच्छुक लोगों में किया गया |   

जिला परिवार नियोजन एवं सामग्री प्रबंधक सलाहुद्दीन लारी का कहना है कि समस्त स्वास्थ्य केंद्रों पर तिमाही गर्भ निरोधक इंजेक्शन अंतरा, आईयूसीडी और पीपीआईयूसीडी की सुविधा बिना किसी शुल्क भुगतान के उपलब्ध है। परिवार पूरा कर चुके योग्य दंपति को परिवार नियोजन के स्थाई साधन (नसबंदी) अपनाने की सुविधा उपलब्ध है |
रिपोर्ट- मुन्नू सिंह

No comments: