Jul 16, 2025

सरयू डिग्री कॉलेज के प्रवक्ता अजय कुमार सिंह को पीएच.डी. की उपाधि प्राप्त



करनैलगंज /गोण्डा - सरयू डिग्री कॉलेज के राजनीति विज्ञान विभाग में कार्यरत प्रवक्ता डॉ. अजय कुमार सिंह ने अपनी शैक्षणिक यात्रा में एक नया कीर्तिमान स्थापित करते हुए डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी (Ph.D.) की उपाधि हासिल की है। उन्होंने यह शोध कार्य निर्वाण विश्वविद्यालय,जयपुर से राजनीति विज्ञान विषय के शोध शीर्षक "भारत में वर्तमान निर्वाचन प्रणाली एवं आदर्श आचार संहिता: एक अध्ययन" पर पूर्ण किया है।
डॉ. सिंह की इस उपलब्धि से न केवल कॉलेज परिवार, बल्कि सम्पूर्ण शिक्षा जगत में हर्ष का माहौल है। कॉलेज के प्राचार्य, समस्त प्राध्यापक,सहयोगी मित्र अश्विनी पाण्डेय,डॉ.अन्तिमा सिंह,अमरेश कुमार,अमित सिंह,उमेश पाठक, स्वामीनाथ चौधरी,रघुनाथ, सुरेन्द्र द्विवेदी, छात्र-छात्राओं एवं शिक्षा प्रेमियों ने उन्हें इस शैक्षणिक उपलब्धि पर बधाई दी है और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
बताते चलें कि डॉ. अजय कुमार सिंह शिक्षण के साथ-साथ सामाजिक गतिविधियों में भी सक्रिय भूमिका निभाते रहे हैं। उनके शोध कार्य से छात्रों को राजनीति विज्ञान की गहराइयों को समझने में नई दिशा मिलेगी।
उन्होंने यह श्रेय अपने पिता श्री काशी प्रसाद सिंह, माता श्रीमती निर्मला सिंह ,बड़े भाई श्री विजय कुमार सिंह, छोटे भाई प्रभात कुमार सिंह,समस्त परिजन, गुरुजन एवं मित्रों को दिया।

No comments: