माफिया अतीक अहमद और अशरफ पर गोली चलाने वाले तीनों आरोपी लवलेश, सनी और अरुण को प्रयागराज की मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की कोर्ट में पेशी पर लाया गया है।आज बुधवार की सुबह 7 बजे प्रयागराज की धूमनगंज थाना पुलिस भारी फोर्स के साथ प्रतापगढ़ जिला जेल से लेकर प्रयागराज के लिए रवाना हुई थी। प्रयागराज पुलिस तीनों को रिमांड लेने की तैयारी में है। पुलिस आरोपियों के मोबाइल फोन की बरामदगी में जुटी है।
पुलिस हमलावरों को लेकर सीजीएम की कोर्ट पहुंच चुकी है। रिमांड मिलने के बाद आज तीनों हमलावरों से कड़ाई से पूछताछ हो सकती है। दो प्रिजन वैन से इन आरोपियों को प्रयागराज लाया गया है। बता दें कि तीनों हमलावरों को 17 अप्रैल को प्रतापगढ़ जेल में शिफ्ट किया गया
मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने पुलिस को आदेश दिया है कि आरोपियों को कड़ी सुरक्षा के बीच बुधवार को पेश किया जाए। इस बीच मंगलवार देर शाम पुलिस अधिकारियों ने अदालत परिसर की सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी का निरीक्षण भी किया। पेशी को देखते हुए कोर्ट कैंपस में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा की कड़े इंतजाम किए गए हैं। दंगा निरोधक दस्ते और पीएसी के जवानों को तैनात किया गया है।
No comments:
Post a Comment