Apr 19, 2023

ज्ञानवापी मामले में प्रमुख पैरोकार पर इंजेक्शन से हमला, परिजनों ने लोहिया अस्पताल में कराया भर्ती

ज्ञानवापी मामले के प्रमुख पैरोकार और अखिल भारतीय वैदिक सनातन संघ के पूर्व अध्यक्ष जितेंद्र सिंह विसेन पर दिल्ली में मंगलवार देर रात निडिल- सिरिंज से हमला हुआ। हमला करने वालों ने विसेन को पीछे से कंधे पर इंजेक्शन चुभाकर भाग निकले। मौके पर उन्हें चीखता - चिल्लाता देख परिवार के लोग राम मनोहर लोहिया अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने इलाज और पूरी जांच करने के बाद बताया कि बॉडी में इंजेक्शन के द्वारा कोई वायरस अथवा दवा प्रवेश कराने का प्रयास किया गया होगा । इसका असर कई बार सप्ताह भर बाद भी दिखता है। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है।

जितेंद्र सिंह विसेन ने बताया कि रातभर अस्पताल में इलाज के बाद अब घर आ चुके हैं। शरीर में लगातार कंपन और घबराहट बनी हुई है। वहीं, डॉक्टरों ने बताया कि इसकी जांच रिपोर्ट एक सप्ताह बाद आएगी। तभी सच्चाई का पता चल सकेगा।

No comments: