Apr 19, 2023

17 व18 वर्षीय दो सगी बहनों की संदिग्ध मौत,घटनास्थल हेतु एसपी रवाना


 गोण्डा - बुधवार को जिले के छपिया थानाक्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत वासेपुर ग्रांट में उस वक्त हड़कंप मच गया जब गांव में दो सगी बहनों की मौत का मामला सामने आया । उक्त गांव की रहने वाली 2सगी बहनें जो अपने घर  में सोई थी,जिनके गले में फंदे के रूप में साड़ी लपेटी हुई पाई गई है और उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई है। दोनो लड़कियों की उम्र क्रमश 17और 18 वर्ष बताई जा राही है। घटना के बाद घटनास्थल पर डॉग स्क्वायड व फॉरेंसिक टीम पहुंच गई है। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर भी घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं। मामले में पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दो सगी बहनों की मौत  की सूचना पर जांच टीम मौके पर पहुंच गई है,मामले में आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने बताया कि वह स्वयं मौके पर जा रहे हैं। जांच के आधार पर आगे की कार्यवाही की जायेगी।


No comments: