प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मुख्यमंत्री आवास के निकट आज बुधवार की दोपहर एक युवक ने खुद को आग लगाकर आत्मदाह का प्रयास किया। हालांकि हादसे के समय पर सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों ने कंबल डालकर आग पर नियंत्रण कर लिया। झुलसे हुए युवक को श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां चिकित्सकों ने उसका उपचार शुरू कर दिया है उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। स्थानीय पुलिस पीड़ित युवक के बारे में और आत्मदाह के कारणों की जानकारी पता करने में लगी है।
गौतमपल्ली थाना प्रभारी के अनुसार एक युवक मुख्यमंत्री आवास के पास घूमता हुआ आया। उसने अचानक माचिस से आग लगा ली। इससे ऐसा प्रतीत होता है वह कोई ज्वलनशील पदार्थ साथ लेकर आया था। युवक ने अपना नाम आनंद मिश्रा बताया है।
No comments:
Post a Comment