Apr 26, 2023

लगातार गुर्गों तक पहुंच रहे संदेश,पुलिस से बचने हेतु ये तरकीब अपना रही शाइस्ता परवीन


 लखनऊ - इन दिनों प्रयागराज पुलिस की दस टीमें माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन और उसकी बहन आयशा नूरी की बड़ी तेजी से खोज रही हैं। पुलिस अधिकारियों का दावा है कि बहुत जल्द ही दोनो को अरेस्ट कर लिया जाएगा । लेकिन  प्रश्न यह उठता है कि विगत कई दिनों से प्रयागराज और कौशांबी के कछार इलाके में लगातार पुलिस दबिश पर दबिश दे रही है, पर शाइस्ता और आयशा पुलिस की हाथ से दूर हैं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक शाइस्ता और आयशा दोनों मोबाइल फोन का बिल्कुल इस्तेमाल नहीं कर रही हैं।

No comments: