करनैलगंज, गोंडा | नगर के पी एस मेमोरियल इंटर कॉलेज के हाईस्कूल परीक्षा परिणाम 2023 के मेधावियों में हाईस्कूल के कॉलेज टॉपर अरमान अंसारी ने 94%,अंक हासिल कर नाम रोशन किया है, उनके अलावा मेधावियों में अब्दुल्ला खान ने 93% व विनायक गुप्ता ने 93% अंक प्राप्त कर कॉलेज का व परिजनों का मान बढ़ाया है, वहीं इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम 2023 के मेधावियों में कॉलेज टॉपर रहे शोभित तिवारी ने 90.6% हासिल कर गुरुजनों व परिजनों का तथा सूर्यांशी मिश्रा ने 90.4% अंक प्राप्त कर कॉलेज का मान बढ़ाया है, अरमान अंसारी व शोभित तिवारी ने बताया की उनकी इस सफलता के पीछे उनकी और उनके अध्यापकों की कड़ी मेहनत और बेहतर मार्गदर्शन शामिल है, सूर्यांशी मिश्रा द्वारा उनकी इस सफलता के श्रेय गुरुजनों को दिया गया है उधर हाईस्कूल मेधावियों में अब्दुल्ला खान व विनायक गुप्ता की इस सफलता पर उनके शुभचिंतकों में खुशी की लहर है |
रिपोर्ट- मुन्नू सिंह
No comments:
Post a Comment