Apr 25, 2023

हाईस्कूल में 95.5% अंक प्राप्त कर जिज्ञासा सिंह ने किया कालेज टॉप,शिक्षकों ने मिष्टान खिलाकर दिया आशीर्वाद

हाईस्कूल में 95.5% अंक प्राप्त कर जिज्ञासा सिंह ने किया कालेज टॉप,शिक्षकों ने मिष्टान खिलाकर दिया आशीर्वाद 

आर के मिश्रा 
 परसपुर गोण्डा।। शिक्षा क्षेत्र परसपुर अन्तर्गत सरस्वती शिशु मंदिर इण्टर कॉलेज में हाईस्कूल की छात्रा जिज्ञासा सिंह पुत्री सतीश कुमार सिंह निवासी मिझौरा ने कक्षा 10 में  600 पूर्णांक में 573 अंक का प्राप्तांक पाकर 95.5% अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रौशन किया है।
       जिज्ञासा सिंह अपनी कठिन मेहनत की बदौलत कालेज में सर्वाधिक अंक हासिल कर जहां एक ओर अपने कालेज और गुरुजनों का मान बढ़ाया है वहीं अपने स्वजनों सपनों को साकार करने का संकेत दिया है। शुरू से ही होनहार और पढ़ाई के प्रति समर्पित रहने वाली जिज्ञासा सरस्वती शिशु मंदिर इन्टर कालेज की छात्रा हैं । इनके पिता सतीश कुमार सिंह मूल रूप से विकास खण्ड परसपुर की ग्राम पंचायत मिझौरा के निवासी हैं। जिज्ञासा की इस कामयाबी पर विद्यालय के गुरुजनों और परिजनों सहित सगे संबंधियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए शुभकामना दी है।

No comments: