आर के मिश्रा
परसपुर गोण्डा।।थाना क्षेत्र परसपुर अन्तर्गत ग्राम उल्टाहवा माझा निवासी रमेश यादव ने थाने पर तहरीर देकर आरोप लगाया है कि उसके सहन दरवाजे की भूमि पर विपक्षी बल्ली गाड़ने लगे।जिस पर उसकी पत्नी सुनीता ने इसका विरोध किया। तो विपक्षियों ने अभद्रता करते हुए लाठी डंडे से उसकी पिटाई कर दिया।हल्ला गुहार सुनकर आसपास के लोगों ने पहुंचकर बीच बचाव कराया जिस पर विपक्षीगण जान से मारने की धमकी देकर चले गए। पुलिस ने पीड़ित के तहरीर पर गांव के ही इंदर यादव, दिनेश व लल्ली के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस बावत प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सरोज ने बताया कि पीड़ित के तहरीर के आधार पर उसी के गाँव के ही निवासी तीन नामजद के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की जाँच की जा रही है।
No comments:
Post a Comment