गोण्डा - मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का गोण्डा जनपद एवं बलरामपुर का भ्रमण कार्यक्रम इस प्रकार है।
दिनांक 21-03-2023 (मंगलवार)
13.15 बजे कार द्वारा प्रस्थान कालीदास मार्ग आवास से
13.20 बजे आगमन हेलीपेड ला मार्टीनियर कालेज ग्राउण्ड, लखनऊ
13.20 बजे प्रस्थान
हेलीपेड ला मार्टीनियर कालेज ग्राउण्ड, लखनऊ से
13.50 बजे आगमन पुलिस लाइन गोण्डा
13.55 बजे प्रस्थान कार द्वारा
14. 00 बजे आगमन विकास भवन सभागार गोण्डा,
15.30 बजे मण्डलीय समीक्षा बैठक जनपद गोण्डा के अधिकारियों के साथ।
देवीपाटन मण्डल के शेष जनपद के अधिकारीगण वीडियों कान्फ्रेंस के माध्यम से जुड़ेगें।
15.30 बजे से मीडिया को सम्बोधन 15.45 बजे तक
15.45 बजे प्रस्थान कार द्वारा विकास भवन से सीधे
15.50 बजे आगमन निर्माणाधीन मेडिकल कालेज पहुंचकर निरीक्षण करेंगे।
No comments:
Post a Comment