Mar 6, 2023

करनैलगंज: सड़क दुर्घटना में घायल हुए बाइक व साइकिल सवार,एक गंभीर रेफर


 करनैलगंज/गोण्डा - करनैलगंज - लखनऊ हाइवे स्थित ब्रम्हचारी स्थान के पास बाइक और साइकिल सवार आपस में टकराकर घायल हो गए जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया । जहां एक की हालत नाजुक होने के नाते गोण्डा रेफर कर दिया गया। मिली जानकारी के मुताबिक करनैलगंज कस्बा निवासी आसीन पुत्र हुसैनी 70वर्ष साइकिल से पिपरी जा रहे थे तभी ब्रम्हचारी बाबा स्थान के पास बाइक सवार पयागपुर निवासी सुनील पुत्र बुधसागर से टकराकर गिर गए,दुर्घटना के बाद पहुंचे लोगो द्वारा दोनो को सीएचसी भेजवाया गया जहां से आसीन को नाजुक हालत में गोण्डा रेफर कर दिया गया। दुर्घटना में बाइक और साइकिल भी क्षतिग्रस्त हो गई।

No comments: