Breaking












Mar 16, 2023

शांतिभंग की आशंका के मद्देनजर पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही



 गोंडा-पुलिस द्वारा विभिन्न मामलो में शान्ति भंग की आशंका के मद्देनजर जनपद के विभिन्न थानों से कुल- 20 व्यक्तियों को अन्तर्गत धारा-151/107/116 सीआरपीसी में गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया तथा भारी से भारी जमानत मुचलके से पाबन्द कराया गया।


07 वारंटी अभियुक्त गिरफ्तार

गोण्डा। पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में चलाए जा रहे वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के अभियान में जनपद गोंडा के थाना परसपुर पुलिस ने 05, थाना करनैलगंज पुलिस ने 01, थाना मनकापुर पुलिस ने 01 वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना कर दिया गया।



अवैध शराब के निष्कर्षण, बिक्री व परिवहन के विरुद्ध जनपदीय पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही


01. थाना खरगूपुर पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही

01. दिनेश पुत्र दद्दूराम निवासी पृथ्वीनाथ चौराहा थाना खरगूपुर जनपद गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 75/23, 02. राम भवन वर्मा पुत्र प्रहलाद वर्मा नि0 नन्द नगर नरायनपुर माफई थाना खरगूपुर, जनपद गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 75/23, 03. सत्यराम पुत्र मायाराम नि0 नन्द नगर नरायनपुर माफई थाना खरगूपुर जनपद गोण्डा के कब्जे से 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0स0 76/23, धारा 60 आबकारी अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।


02. थाना तरबगंज पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही

01. रामजग कोरी पुत्र राम अवतार निवासी कोरिन पुरवा मौजा सिंगहा चन्दा थाना तरबगंज जनपद गोण्डा के कब्जे से 23 पाऊच अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 109/23, धारा 60 आबकारी अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।


03. थाना नवाबगंज पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही

01. श्रीमती पूनम पत्नी स्व0 बिखारी नि0 नरायनपुर रामापुर थाना नवाबगंज जनपद गोण्डा के कब्जे से 20लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 125/2023, धारा 60 आबकारी अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।

No comments: