Breaking





Mar 14, 2023

कर्नलगंज: मरीज की मौत के बाद अस्पताल छोड़कर भाग खड़े हुए अस्पताल कर्मी,लगा बड़ा आरोप


 करनैलगंज/ गोण्डा- धरती पर भगवान का दूसरा स्वरूप माने जाने वाले डाक्टर ही यदि अपनी जिम्मेदारी निभाना भूल जाएं और मरीजों की जिन्दगी से खिलवाड़ करना शुरू कर दें तो इससे जहां एक ओर डाक्टर भगवान हैं यह गरिमामयी शब्द की मर्यादा तार तार होगी वहीं दूसरी ओर मरीज की जिंदगी तबाह हो जायेगी। कुछ इसी तरह का मामला करनैलगंज तहसील मुख्यालय पर करनैलगंज - लखनऊ हाइवे स्थित वरदान हॉस्पिटल का सामने आया है, जिसमें गोकुल प्रसाद पाण्डेय निवासी ग्रा. निर्मल पुरवा,वनगांव द्वारा स्थानीय कोतवाली में तहरीर देकर कहा है कि बीते 13/3/2023 को वह अपने लड़के पवन कुमार को उपचार हेतु करनैलगंज के वरदान हार्दिपटल मे भर्ती कराया था जिसकी सभी जांच रिपोर्ट डाक्टर द्वारा नार्मल बताई गई। और कहा गया कि इलाज हेतु आप दो लाख रु.का प्रबन्ध कीजिए। आरोप है कि इसी बीच दूसरे दिन 14 मार्च को डाक्टर संदीप कुमार गोस्वामी द्वारा एक इंजेक्शन लगाया गया और उसके 15 मिनट बाद मेरे लड़के पवन कुमार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मामले में पीड़ित पिता द्वारा अस्पताल के जिम्मेदारों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग की है। वहीं यह भी आरोप है कि लड़के की मौत के बाद अस्पताल कर्मी अस्पताल छोड़कर भाग गए।

No comments: