जानकारी के अनुसार कलवारी थाना क्षेत्र के गायघाट स्थित आरआरटी इंटर कॉलेज के पास तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। उसकी पहचान कलवारी थाना क्षेत्र के इजरगढ़ निवासी सुदामा पुत्र श्री राम (32) के रूप में हुई।
मौके पर हो गई मौत
बताया जाता है कि युवक पैदल सड़क पार कर रहा था कि अचानक तेज रफ्तार आ रहे एक वाहन की चपेट में आ गया। वाहन की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद वाहन चालक मौके से वाहन लेकर फरार हो गया। आसपास के लोगों ने हादसे की सूचना कलवारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया, लोगों से पूछताछ कर घटना की जानकारी ली। युवक की पहचान होने के बाद उसके परिजनों को सूचना दी गई।
परिजनों से तहरीर मुकदमा दर्ज
एसओ कलवारी आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कार्रवाई की गई है। मृतक की पहचान होने के बाद उसके परिजनों को घटना की सूचना दी गई है। परिजनों से तहरीर मिलने के बाद मामले में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी।
रुधौली बस्ती से अजय पांडेय की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment