Mar 6, 2023

बस्ती में होली के त्योहार को लेकर पुलिस-प्रशासन अलर्ट

बस्ती। में होली के त्योहार को लेकर पुलिस और प्रशासन अलर्ट है। सोमवार को डीएम और एसपी ने होलिका दहन के लिए निर्धारित विभिन्न स्थलों का निरीक्षण किया। साथ ही स्‍थानीय लोगों से बात की और सभी से शांतिपूर्वक होली मनाने के लिए कहा। साथ ही होलिका दहन स्थल के पास तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों को सतर्कता बरतने का निर्देश दिया।  

         जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने लोगों से होली का त्योहार शान्तिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की। किसी भी नए एवं विवादित स्थलों पर होलिका दहन ना करने को कहा। होलिका में अनाधिकृत रूप से छप्पर, लकड़ी, गुमटी, तख्त आदि डालने पर या निर्धारित समय से पूर्व आग लगाने पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी।  

अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई
इस दौरान पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने आपसी भाई-चारे के साथ होली का पर्व मनाने को कहा। साथ ही उन्होंने पुलिस कर्मियों से असामाजिक तत्वों की निगरानी करने और अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया। दायित्वों में लापरवाही बरतने वालों पर भी कार्रवाई होगी।  

विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश
इस दौरान अधिकारियों ने कहा कि होली जुलूस के मार्ग को लेकर विशेष सतर्कता बरतने के लिए मातहतों को निर्देशित किया गया है। होली के दौरान अश्लील शब्दों का प्रयोग न करें, अश्लील गाने न बजाएं, धार्मिक स्थलों पर रंग, कीचड़ व गुब्बारा न फेंके। दुकानदारों, राहगीरों, वाहन चालकों से चंदा वसूलने पर कार्रवाई की जाएगी। तेज आवाज में लाउडस्पीकर का प्रयोग न करने, अजान, नमाज के समय मस्जिदों से गुजर रहे होली जुलूस में बैण्डबाजा, लाउडस्पीकर बन्द कर देने का निर्देश दिया। सभी उप जिलाधिकारियों, तहसीलदारों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने क्षेत्र में सक्रिय रहकर कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखें।  

साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित कराएं
नगरपालिका एवं सभी नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया कि जलापूर्ति तथा साफ-सफाई की नियमित व्यवस्था सुनिश्चित करें। चारों खण्ड के अधिशासी अभियन्ता विद्युत को अनवरत विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने, खाद्य एवं औषधि अधिकारी को मिलावटी खाद्य पदार्थो पर रोक लगाने, सीएमओ को सभी पीएचसी, सीएचसी पर डाक्टर, स्टाफ एवं औषधि की उपलब्धता बनाए रखने, आपातकालीन सेवा, नेत्र विशेषज्ञ की उपलब्धता बनाए रखने और कोतवाली में एक एंबुलेंस खड़ी रखने के लिए निर्देशित किया है।  


          रुधौली बस्ती से अजय पांडे की रिपोर्ट 

No comments: