Breaking





Mar 31, 2023

अंकपत्र के साथ फेयरवेल पार्टी ने छात्रों की खुशी की दोगुनी

 अंकपत्र के साथ फेयरवेल पार्टी ने छात्रों की खुशी की दोगुनी

उच्च प्राथमिक विद्यालय भौली में परीक्षा रिजल्ट के साथ फेयरवेल पार्टी में बच्चों ने की मस्ती, मचाया धमाल

बहराइच/ बेसिक शिक्षा परिषद संचालित परिषदीय विद्यालयों में शुक्रवार को परीक्षाफल वितरण हुआ। प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों ने छात्रों के लिए अपने स्तर से शैक्षिक सत्र को यादगार बनाने की कोशिश की। इसी क्रम में कैसरगंज तहसील अंतर्गत जरवल ब्लॉक में उच्च प्राथमिक विद्यालय भौली में रिजल्ट वितरण के साथ ही फेयरवेल पार्टी आयोजित की गयी। इसमें आठवीं पास कर अन्य स्कूलों में प्रवेश को जाने वाले बच्चों का परीक्षा परिणाम घोषित करते हुए अंकपत्र प्रदान किया गया। आठवीं में छात्रा रंजनी देवी प्रथम, छात्र चमन द्वितीय व छात्र विशाल व चंदन समान अंक पाकर तृतीय स्थान पर रहे। फेयरवेल पार्टी में बच्चों को बलून-कैंडी गेम, म्यूजिकल चेयर, बोल बेबी बोल आदि कई मनोरंजक खेल खिलाये गए। जिसमे छात्रा शिवानी स्पार्कल ऑफ द डे, छात्र चन्दन को मिस्टर यूपीएस भौली 2023, व छात्रा मोहिनी को मिस यूपीएस भौली 2023 घोषित किया गया। कार्यक्रम में मौजूद जनप्रतिनिधि प्रधानपति विजयराज वर्मा द्वारा मेधावी छात्रों को उपहार स्वरूप स्टेशनरी व लंच बॉक्स पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर मौजूद बच्चों के अभिभावकों से विद्यालय की शिक्षिका अर्चना पांडेय ने कहा कि विद्यालय के शिक्षकों द्वारा बच्चों को तराशने का भरसक प्रयास किया गया है। यह क्षण समस्त स्टाफ़ के लिए भावुकता भरा है। वहीं शिक्षक नरोत्तम सेंगर ने आगे की पढ़ाई के लिए विद्यालय से उत्तीर्ण हुए बच्चों को नई व्यवस्था के अनुरूप सामंजस्य स्थापित करने व दिन दूना रात चौगुना प्रगति करने की कामना करते हुए विदाई दी। इस अवसर पर ग्राम प्रधान भौली कुसुम वर्मा, इंचार्ज प्रधानाध्यापक अनिल वर्मा, शिक्षक मनसुखलाल, रामचंदर, नाजिया परवीन, संध्या श्रीवास्तव समेत छात्रों के अभिभावक मौजूद रहे।



No comments: