Mar 26, 2023

👉बाल गृह शिशु व विशेषज्ञ दत्तक ग्रहण अभिकरण (संस्था) गोण्डा में संरक्षित बच्चों का मनाया गया जन्मोत्सव

बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के तहत बाल गृह शिशु व विशेषज्ञ दत्तक ग्रहण अभिकरण संस्था में संरक्षित बच्चों का जन्मोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम शुभारंभ जिला प्रोबेशन अधिकारी संतोष कुमार सोनी द्वारा संस्था में संरक्षित बच्चों से केक कटवा कर किया। उन्होंने  कपड़े, फल आदि का वितरण किया। श्री सोनी ने कहा कि समाज में व्याप्त कुरीतियों को समाप्त करने के लिए बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना संचालित है। समाज में बेटी-बेटा का भेदभाव खत्म करना, कन्या भ्रूण हत्या रोकना, बाल विवाह पर रोकथाम आदि हेतु महिला कल्याण विभाग सदैव तत्पर है। उन्होंने संस्था में रह रहे बच्चों का स्वास्थ्य, शिक्षा, खान पान आदि की जानकारी ली। 
           इस दौरान संरक्षण अधिकारी चन्द्र मोहन वर्मा, संस्था प्रमुख उपेंद्र श्रीवास्तव, अधीक्षिका अर्चना श्रीवास्तव, अधीक्षिका सपना श्रीवास्तव, प्रोबेशन कार्यालय से दीपक दूबे, न्याय पीठ सीडब्लूसी से स्टेनो मनोज उपाध्याय, चाइल्ड लाइन प्रभारी आशीष मिश्रा व संस्था के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- मुन्नू सिंह

No comments: