Mar 9, 2023

पेड़ काटने के विवाद में जमकर चले लाठी डंडे,

पेड़ काटने के विवाद में जमकर  चले लाठी डंडे, 

आर के मिश्रा 

परसपुर गोण्डा।। थाना क्षेत्र परसपुर के एक गाँव मे कुछ लोग सागौन का पेड़ काट रहे थे। पेड़ काटने से मना करने गये आटा पूरे जुड़ावन गणेश प्रताप सिंह पुत्र जगन्नाथ सिंह को दर्जनों विपक्षियों ने दौड़ा दौड़ा कर लाठी डण्डा व धारदार हथियार से मारकर चोटिल कर दिया तथा मोटरसाइकिल को तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया।हल्ला गुहार सुनकर गाँव के अन्य लोग बीच बचाव करने पहुँचे जिस पर विपक्षियों ने उनकी भी लाठी डण्डे से पिटाई करते हुये चोटिल युवक को मरणासन्न स्थित में छोड़कर चले गये।सूचना पर परिजनों ने चोटिल युवक गणेश प्रताप सिंह  को आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परसपुर पहुँचाया, जहाँ चिकित्सक ने चोट ज्यादा लगने से हालत गंभीर होने का हवाला देते हुये जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पीड़ित ने पुलिस को मामले की तहरीर देकर कार्यवाही करने की मांग की है।

No comments: