Breaking




Mar 18, 2023

कर्नलगंज: लम्बे जाम से राहगीर परेसान, संकरी पुलिया पर पलटे दो वाहन

 




करनैलगंज/गोण्डा - स्थानीय तहसील मुख्यालय स्थित करनैलगंज - शाहपुर धनावा मार्ग पर जेपीओपी स्कूल के पास संकरी पुलिया पर एक ट्रक पलटने पलटते बचा जिसके बाद उसे बाहर निकालने गई जेसीबी मशीन भी वहीं दूसरी पटरी पर पलटते हुए खाई की तरफ करवट हो गई जिसके बाद उक्त मार्ग पर जो वाहन आए वह जाम की वजह से वहीं कतार बनाकर खड़े होते गए जिससे करीब दो किमी से भी ज्यादा जाम लग गया।

No comments: